ब्रह्मपुर प्रखंड के ढाबी के लोगो ने मतदान का किया, बहिष्कार।
रास्ते के निर्माण के लिए घरना पर बैठे ग्रामीण
BUXAR NEWS:- ब्रह्मपुर विधानसभा के ढ़ाबी गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा कर दी है। पिछले तीन दिनों से वहां अनवरत घरना जारी है। गांव वालों की मांग है। यहां मुख्य पथ का निर्माण हो। क्योंकि आजादी के बाद भी इस गांव तक आने के लिए पक्की सड़क का अभाव है। सिमरी प्रखंड से लगे इस गांव का मुख्य पथ कोइलरवर तटबंध से होकर जाता है। संयोग है यहां दोनों तरफ रास्ता बना है। लेकिन, बीच में लगभग पांच सौ मीटर का हिस्सा अधूरा है।
बक्सर न्यूज़ के न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करे।
गांव वालों का कहना है। आज तक भूमि का अधिग्रहण ही नहीं हुआ। हम बार-बार इसकी मांग करते हैं। लेकिन, कोई सुनता ही नहीं। यहां पहुंचे चक्की प्रखंड के जिला पार्षद परमा यादव ने बताया। न तो इसके लिए यहां के विधायक प्रतिनिधि ने ही ध्यान दिया। न जिला प्रशासन ने। इस वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव वालों ने मिलकर एक बैनर गांव के मुख्य रास्ते के सामने टांग दिया है। जन प्रतिनिधि मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
बेरोजगारी के खिलाफ युवाओ ने किया प्रदर्सन। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें