संदेश

अगस्त 30, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज जिला मे 22 कोरोना संक्रमित मिले, सावधान रहे न करे लापरवाही

चित्र
BUXAR NEWS:-   कोरोना थमा नहीं है। भले ही उसकी रफ्तार धीमी हो गई है। आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 22 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें सर्वाधिक बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह कालोनी के हैं। यहां के लोग भी लापरवाही बरत रहे थे। अनलॉक के चक्कर में लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। मानो उन्हें किसी बात का डर न हो। लेकिन, जब बीमारी दबोच लेती है। तो सरकार को भला बुरा कहते हैं। कृपया आप लोग ऐसा न करें। स्वास्थ्य विभाग ने जो निर्देश जारी कर रखे हैं। उसका अनुपालन करें। आपको पता ही होगा। एक दिन पहले तक कुल संक्रमितों की संख्या 2843 थी। जो अब बढ़कर 2865 हो गई है। इसमें से 2668 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

भारत रत्‍न` प्रणब मुखर्जी का निधन, अस्‍पताल में ली आखिरी सांस

चित्र
पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का निधन हो गया है. वह लंबे समय से सेना के अस्‍पताल में भर्ती थे. उनकी कुछ दिन पहले ब्रेन सर्जरी हुई थी. उसके बाद से ही वह कोमा में थे. उनके निधन की सूचना देते हुए पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि डॉक्‍टरों के अथक प्रयास और लोगों की दुआओं के बावजूद मेरे पिता प्रणब मुखर्जी हमारे बीच नहीं रहे. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है। हमारा न्यूज़ ऐप्प को डाऊनलोड करे। इससे पहले सोमवार सुबह अस्‍पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि प्रणब मुखर्जी की सोमवार को तबीयत और बिगड़ गई. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा कि फेफड़ों के संक्रमण के कारण वह सेप्टिक शॉक की स्थिति में चले गए थे. मुखर्जी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. ब्रेन सर्जरी के बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "कल से प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में गिरावट आई थी." डॉक्टरों ने आगे बताया कि वह फेफड़ों में संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक में थे। हमारा यूट्यूब चैनल को

दहेज प्रताड़ना के मामला में रेल ड्राइवर गिरफ़्तार।

चित्र
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म गावं से एक दहेज़ प्रताड़ना का मामला सामने आया हैं| बताया जाता है की,बिहिया निवासी विजय गुप्ता की पुत्री पिंकी गुप्ता की शादी कृष्णाब्रह्म निवासी महेश कुमार पिता रामशंकर प्रसाद से हुआ| जो की रेल ड्राईवर के पद पर कार्यरत है, शादी के बाद छह लाख नगद और कार की मांग को लेकर पिंकी कुमारी को प्रताड़ित किया जा रहा था|  हमारा न्यूज़ ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे। जिसके  लेकर कई बार मारपीट हुआ, और उसके बाद घर से निकाल दिया गया| मामले को लेकर विवाहिता ने बिहिया थाना में पति, ससुर, सास, देवर, ननद समेत आठ लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराइ थी| बताया जाता है, की बिवाहिता का पति बिहिया की ही एक अन्य लड़की के शादी रचाने की तैयारी में था, इसी दौरान पुलिस ने भरी मशक्कत के बाद शनिवार को विवाहिता के पति को उतर प्रदेश से गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेज दिया है| हमारा न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब किजीए।

चंदा पंचायत में डूबने सें एक बच्चे की मौत।

चित्र
BUXAR NEWS:-  दियरा इलाके शनिवार को बारह वर्षीय बच्चा नदी के पानी डूब गया। काफी मशक्कत के बाद शव मिल पाया। सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची। भोला कुमार परसियां गांव के ललन कमकर का पुत्र था। ग्रामीणों के अनुसर दियरा का यह गांव चक्की प्रखंड के अंतर्गत आता है। सूचना मिली तो वहां ब्रह्मपुर के विधायक शंभु यादव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनके समक्ष नदी के रास्ते पर पुल बनाने और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। हमारा न्यूज़ ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां धर्मावती नदी बारिश के कारण उफान पर है। गंगा का जलस्तर बढऩे के कारण इसमें भी पानी जमा हो गया। गांव के लोग खेतों की तरफ नहीं जा पाते। क्योंकि यहां नाव की व्यवस्था भी नहीं। न ही प्रशासन द्वारा यहां रास्ते पर पुल का निर्माण कराया गया। लोगों ने लकड़ी का पुल बनाया है। जो बरसात में काम नहीं आता। हमारे न्यूज़ चैनल को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। मजबूरन खेती के लिए नदी को तैर कर पार करना पड़ता है। यह छोटा बच्चा उसी तरफ चला गया था। वह पानी में बह गया। यह गांव चंदा पंचायत के अंतर्गत आता है। यहां के कई गांव जैसे प

दुबे कैरियर प्वांइंट के सौजन्य से किया गया प्रतियोगिता, अनुप कुमार लाए प्रथम स्थान।

चित्र
हनुमान किला गायघाट में दुबे कैरियर प्वांइंट के सौजन्य सें 10th के सभी विधार्थी के लिए प्रोतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे बहुत ढेर सारे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा  लिया| इस प्रोतियोगिता के आयोजनकर्ता रोहित कुँवर, मनु राय, संदीप गुप्ता, भरत, जनुल आदि थे|  हमारा ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे। इस प्रोतियोगिता में जिन सारे छात्रो ने हिस्सा लिया था| उन सब को छोटे – बड़े पुस्तकार दिया गया| इसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम अनूप कुमार (परसिया निवासी) है| दुबे प्वांइंट के डायरेक्टर महेश दुबे का कहना है, की प्रोतियोगिता करने से बच्चो के अन्दर पढ़ने और अच्छे अंक लाने के लिए एक अलग जूनून देखने को मिलता है| जो की बच्चो के लिए बहुत ही जरुरी है| यहाँ पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस प्रोतियोगिता का समापन किया गया| हमारा न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब किजीए।