संदेश

सितंबर 20, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, डीजीपी ने दिया इस्तीफा, बक्सर से लड़ेंगे चुनाव ..

चित्र
- मीडिया को दिए बयान में कहा था "भविष्य कोई नहीं जानता" - जदयू जिलाध्यक्ष ने पूर्व में ही कर दी है बक्सर की सीट जेडीयू के खाते में जाने की घोषणा BUXAR NEWS:-   बक्सर: जिस प्रकार की उम्मीद की जा रही थी ठीक उसी प्रकार बिहार में होने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा और धमाकेदार उलटफेर हुआ है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. अब उनके विधान सभा चुनाव के कयासों को और हवा मिल गई है. वहीं, बिहार सरकार ने उनके वीआरएस को मंजूर भी कर लिया है. उनके स्थान पर फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी एस.के. सिंघल को नया डीजीपी बनाया गया है. ऐसे में अब लगभग यह साफ हो चुका है कि माना जा रहा है कि वह शाहपुर में राहुल तिवारी के खिलाफ तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं अथवा बक्सर से भी चुनाव लड़ सकते हैं. 2 दिन पूर्व ही वह बक्सर पहुंचे थे जहां उन्होंने घंटों तक  जदयू के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा से बंद कमरे में गुफ्तगू की थी, जिसके बाद यह चर्चा हो रही थी कि वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने यह कहा भी था आज के तारीख तक वह चुनाव लड़ने का फैसला नहीं कर रहे हैं लेक