अतिक्रमण हटाने का आया आदेश, 87 घरो पर आया नोटिस।
BUXAR NEWS:- डुमरांव के कोरानसराय थाना अंतर्गत मथिला गाँव में उत्तर पोखरा से लेकर नारायणपुर रोड में छलका तक सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर कई दशकों से रह रहे बाशिंदों पर बेघर होने की तलवार लटक रही है| अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण कर बनाए गये 87 मकान और दुकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है| हमारे न्यूज़ अप्प को डाउनलोड कीजिए। आदेश से कब्जा धारको में हड़कंप मच गया है| इस संबंध में बताया जाता है की तकरीबन सौ सालों से में रोड के दोनों किनारे अनुसूचित जाती समेत अन्य बिरादरी के लोग रहते आ रहे हैं| बारासात के दौरान या नहर में पानी आने के बाद जल निकासी की समस्या के कारण गाँव के दर्जन भर किसानों की फसल हरेक साल डूब कर बर्बाद हो जाती है | इसी मामले को लिकर वर्ष 2010 में गाँव के सिद्बनाथ पाण्डेय ने न्यायालय की शरण ली थी | जिसमें उन्होंने बताया था की सरकारी जमीन पर निर्माण के कारण जल निकासी में बाधा उत्पन्न होती है| फिलहाल डुमराव अंचलाधिकारी ने अवैध कब्ज़ा धारकों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश किया है| हमारा न्यूज़ चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे। जारी नोटिस