ढाबी में चल रहा ग्रामीणों का अनसन हुआ समापत
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को दिया आश्वासन
BUXAR NEWS:- ब्रह्मपुर प्रखंड के ढ़ाबी में चल रहा अनशन शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया। मौके पर डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया। अधूरे रास्ते के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। उनकी बातों पर ग्रामीणों ने भरोसा जताया। अनशनकारी युवक संजय यादव को जूस पिलाकर अधिकारियों ने एक दिन पहले जारी हुआ अनशन समाप्त कराया।
हमारा यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे।
एसडीओ समस्या का त्वरित निष्पादन करने के लिए अपने साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारी को साथ ले गए थे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चक्की के जिला पार्षद परमानंद यादव ने बताया कि यहां पिछले पांच दिनों से धरने का कार्यक्रम चल रहा था। ढ़ाबी गांव में आज तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। गंगा के किनारे का इलाका होने के कारण यहां कोई अधिकारी नहीं आता। पिछले तीन दिन तक यहां धरना चला।
जब किसी ने ग्रामीणों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो दो दिन पहले आमरण अनशन प्रारंभ हुआ। चौबी घंटे के अंदर ही समस्या से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे। उन्होंने भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाया। संबंधित रैयतों ने भी उनके सामने सरकारी मानकों के अनुरुप जमीन देने पर रजामंदी जतायी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन तिवारी, सुबाष यादव, उपेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, मनोज यादव, अजय यादव, संजय यादव, कुश यादव, पप्पू यादव, ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मण यादव, सुधीर यादव, अमित यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें