राम मन्दिर के शिलान्यास पर जिले मे उत्सव का नजारा।

मंदिरों और घरों में दीप जले, जगह-जगह आतिशबाजी
BUXAR NEWS:- जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की आज 5 अगस्त को आधारशिला रखी गई। मीडिया के माध्यम से पूरा देश आज इसका साक्षी बना। भूमि पूजन के बाद जगह-जगह उत्सव का नजारा देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे को फोन कर इसकी बधाई दी। वहीं युवाओं ने शहर समेत जिले में कई जगह आतिशबाजी कर माहौल को दिवाली का रुप दे दिया। शाम होते-होते शहर गांव, मंदिर, घर सभी जगह दीप जले। बारिश के कारण बहुत से लोगों ने घर के अंदर दीप जलाए।

आतिशबाजी का नजारा

इसकी एक छोटी झलक तस्वीरों में आपके समझ है। आतिशबाजी का नजारा नगर के ठठेरी बाजार का है। दीप जलाते युवक हनुमान चौतरा मेन रोड में। श्रीराम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहने वाले रामकथा वाचक डा. रामनाथ ओझा ने कहा करोड़ो राम भक्तों की तपस्या और बलिदान का यह फल है। वहीं दूसरी तरफ सीताराम विवाह महोत्सव के महंत राजा राम जी महाराज ने कहा। जय सीया राम, हम तो हमेशा कहते हैं। मंदिर तो बहुत पहले ही बन गया था। अब वह धीरे-धीरे विशाल रुप अख्तियार करेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, डीजीपी ने दिया इस्तीफा, बक्सर से लड़ेंगे चुनाव ..

हत्या हुआ या मौत , परिजनों ने जताया संदेह।

अतिक्रमण हटाने का आया आदेश, 87 घरो पर आया नोटिस।