आखिरकार खनन विभाग की आखे खुली : बालू से लदे ग्यारह ट्रक जब्त

बिहार में बदं है बालू की निकासी, फिर भी जारी है खेल
BUXAR NEWS:-  बालू लदे ओवरलोड ट्रक अक्सर यादव मोड़ के रास्ते यूपी की सीमा में दाखिल होते हैं। लेकिन, आज शुक्रवार को खनन विभाग जग गया। जिसका परिणाम रहा। ग्यारह ट्रक पकड़े गए। सबके सब ओवरलोड। ट्रक भी ऐसे जिनके सर से लेकर पूंछ तक पहिए ही पहिए। जिन्हें देखकर ही लोग सहम जाएं। सूत्रों ने बताया खनन अधिकारी धर्मवीर कुमार के निर्देश पर उनके कार्यालय के कर्मी भी वहां पहुंचे।

सबकी जब्ती सूची बनाई गयी। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रकिया चली। जुर्माना कितना हुआ, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन, आज शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के बाद बालू का अवैध कारोबार करने वालों के होश उड़े हैं। क्योंकि बिहार में जुलाई से ही बालू की निकासी बंद है। बावजूद इसके इतने बड़े पैमान पर इसकी ढुलाई। अपने आप में एक सवाल है।


एसे ही खबर सबसे पहले पाने के लिए ये ऐप्प डाऊनलोड किजीए http://app.appsgeyser.com/11780184/BUXAR%20NEWS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, डीजीपी ने दिया इस्तीफा, बक्सर से लड़ेंगे चुनाव ..

हत्या हुआ या मौत , परिजनों ने जताया संदेह।

अतिक्रमण हटाने का आया आदेश, 87 घरो पर आया नोटिस।