प्रशासन से शुरु की रोजगार देने की मुहिम।
नियोजन कार्यालय देगा सलाह, डीडीसी ने की बैठक
BUXAR NEWS:- जिला प्रशासन वैसे लोगों को रोजगार मुहैया कराने के प्रयास में जुटा है। जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से अपने जिले में वापस आए हैं। अगर उनके पास कोई हुनर है। तो वे जिले में स्थित उद्योग परामर्श केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। यह केन्द्र शहर के चरित्रवन में आई टी आई मैदान के भूखंड में बना है। जन संपर्क विभाग ने इसकी जानकारी आज रविवार को दी। उनके अनुसार उप विकास आयुक्त ने आज वहां बैठक की। जिसमें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के लोग शामिल रहे। उनसे कहा गया। कोविड-19 के दौरान बक्सर जिला में आए श्रमिक/कामगार जो रोजगार हीन हैं।
उन्हें जीविकोपार्जन के अवसर प्रदान किया जाना है। महाप्रबंधक उद्योग विभाग बक्सर को निर्देश दिया गया। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर सभी से संपर्क किया जाए। प्रशासन के तरह से एक सूची भी उन्हें सौंपी गई। उसमें जिन लोगों के नाम व नंबर दर्ज हैं। उनसे संपर्क किया जाए। उन्हें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में बुलाकर निबंधित किया जाए। बैठक में वरीय उप समाहर्ता भी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग अनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी प्रबंधक पंकज कुमार एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें