आज 79 कोरोना पोजेटीव मिले, तिन दिनो मे आकड़ा पहुचा 300 पार जाने पूरी खबर

ग्यारह दिनों में आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार
बक्सर खबर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। 12 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार 79 संक्रमित मिले हैं। अब जिले का कुल आंकड़ा 2038 पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों में 300 संक्रमित मिले हैं। 10 को 141, 11 को 80 एवं आज कुल 79 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले ग्यारह दिनों में यह आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है। 31 जुलाई को कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1045 थी जो अब 2038 है।

यह इजाफा जांच बढ़ाए जाने के कारण हो रहा है। 31 जुलाई तक 13665 लोगों की जांच हुई थी। फिलहाल 36 हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। लेकिन, लोग सावधानी नहीं बरत रहे। इसका ही यह परिणाम है। शहर से लेकर गांव तक संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। ग्याहर प्रखंड वाले इस जिले के पांच प्रखंडों में तेजी से मरीज मिल रहे हैं।

आज की रिपोर्ट में इटाढी प्रखंड में 16, सिमरी में 17, नावानगर में 16 एवं राजपुर में 7 मरीज मिले हैं। यह संख्या 50 से अधिक है। नावानगर के सिकरौल व सिमरी प्रखंड के डुमरी में काफी मरीज मिले हैं। प्रशासन के अनुसार अब जिले में लगभग तीन हजार लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है। 11 अगस्त तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 1135 एवं सक्रिय रोगियों की संख्या 824 थी।

हमारे ऐप्प को डाऊनलोड करने के लिए निचे क्लिक करे।

क्लिक करे💥

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, डीजीपी ने दिया इस्तीफा, बक्सर से लड़ेंगे चुनाव ..

हत्या हुआ या मौत , परिजनों ने जताया संदेह।

अतिक्रमण हटाने का आया आदेश, 87 घरो पर आया नोटिस।